हरियाणा के रोहतक जिले में कोरोना को लेकर राहत का दौर लगातार जारी है। जिले में 8 मार्च को एक, 9 मार्च को दो के बाद 10 मार्च को मात्र तीन केस मिले हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केस मात्र 29 रह गए हैं। हालांकि इनमें से सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन बाकी को होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी गई है।
पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.61 हुआ
जिले में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.61 प्रतिशत रह गया है। पिछले काफी दिनों से यह 4.63 पर स्थिर बना हुआ था। वहीं रिकवरी रेट 98.03% है। गुरुवार को 710 सैंपलों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 259 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक 6,88,967 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 31,806 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, वहीं 6,56,902 सैंपल नेगेटिव पाए गए। जिले में कोरोना से अब तक 575 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
16.21 लाख को लगी वैक्सीन
जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 16,21,730 डोज दी जा चुकी है। गुरुवार को जिले में 902 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इनमें से 100 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 778 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं 24 बूस्टर डोज भी लगाई गई।