‘बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है’, चुनाव में मिली हार पर सपा का बयान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल हो गई। यूपी की 403 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सहयोगियों दलों के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है, जबकि समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर सिमट कर रह गई। चुनावों में मिली हार के बाद अब समाजवादी पार्टी का बयान सामने आया है। अखिलेश यादव और सपा ने जनादेश स्वीकार किया है।

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में बताया, “समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के जनादेश को जनता का सम्मान करते हुए स्वीकार करती है। उत्तर प्रदेश की जनता को भी हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए भी धन्यवाद। चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का यह घटाव निरन्तर जारी रहेगा।”

वहीं यूपी में मिली 111 सीटों पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जो भ्रम और छलावा फैलाया है वह आधे से ज्यादा दूर हो गया है, बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं और विकास के मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर मजबूती से उठाएगी। जनहित में संघर्ष अवश्य जीतेगा। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए संकल्पित है।

सपा गठबंधन को मिली 125 सीटें

बता दें कि यूपी चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात गुरुवार को 403 सीटों पर परिणाम घोषित किए थे, जिनमें समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत मिली, जबकि सपा का गठबंधन दल राष्ट्रीय लोकदल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी को 41.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी मत मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here