मध्य प्रदेश: अलायंस एयर का विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर रनवे से बाहर हो गया

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह अलायंस एयर का विमान हादसे का शिकार हो गया। राहत की बात यह है कि विमान में दिल्ली से जबलपुर आए 55 यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। दरअसल, विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर रनवे से बाहर हो गया था। पायलटों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बाद में विमान को रनवे पर लेकर आए। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारियों के मुताबिक अलायंस एयर की फ्लाइट में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जबलपुर एयरपोर्ट पर फिसला अलायंस एयर का विमान।

यह हादसा शनिवार दोपहर दिल्ली से जबलपुर आई अलायंस एयर की फ्लाइट संख्या E-9167 के साथ हुआ। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चला गया। विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात है कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। 

हादसे से विमान में बैठे यात्री घबरा गए थे। उन्हें विमान से उतारकर बस में बिठाकर एयरपोर्ट बिल्डिंग तक लाया गया।

फ्लाइट रनवे से उतरकर एयर स्ट्रिप के किनारे पड़े मुरम में धंस गई। इससे विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। खबर पाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी रनवे पर पहुंचे और विमान में सवार यात्रियों को ढांढस बंधाया। दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट को ATR-72 विमान से संचालित होती है। फ्लाइट ने दिल्ली में सुबह 11:30 बजे उड़ान भरी थी और जबलपुर में उसने 1:15 बजे लैंडिंग की। 

जबलपुर एयरपोर्ट पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ता हुआ विमान रनवे से बाहर चला गया।

एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट अफसरों ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी रनवे पर बुलवा लिया। अलायंस एयर की नियमित फ्लाइट कैसे हादसे का शिकार होते-होते बची इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास ने बताया कि घटना की वजह से एयरपोर्ट पर चार-पांच घंटे ऑपरेशन निलंबित रहे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here