छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को हाईवे पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बांगो थाने के थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि हादसा बांगो थाना क्षेत्र के लमना गांव के पास बिलासपुर-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन के तड़के हुआ। उन्होंने कहा कि पीड़ित रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे तभी उनका चौपहिया वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में से दो रमेश कुमार सिंह (59) और पंकज झा (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुधिनाथ झा (35) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। रमेश सिंह सूरजपुर जिले के रहने वाले थे और पंकज झा रायपुर के रहने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आईपीसी के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।