मैसूर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदी- युवाओं को सशक्त कर रही है राष्ट्रीय शिक्षा नीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केन्द्र और कर्नाटक सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 6 साल में औसतन हर साल एक नई IIT खोली गई है। 2014 तक भारत में 9 IIT थीं। इसके बाद के 5 सालों में 16  IIT बनाई गई हैं।

शिक्षा और दीक्षा दो अहम पड़ाव 

  • हमारे यहां शिक्षा और दीक्षा, युवा जीवन के दो अहम पड़ाव माने जाते हैं। ये हज़ारों वर्षों से हमारे यहां एक परंपरा रही है।
  • जब हम दीक्षा की बात करते हैं, तो ये सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का ही अवसर नहीं है।
  • आज का ये दिन जीवन के अगले पड़ाव के लिए नए संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
  • बीते पांच से छह साल में सात नए IIM स्थापित किए गए हैं। जबकि उससे पहले देश में 13 IIM ही थे।
  • इसी तरह करीब छह दशक तक देश में सिर्फ सात एम्स देश में सेवाएं दे रहे थे।
  • साल 2014 के बाद इससे दोगुने यानि 15 एम्स देश में या तो स्थापित हो चुके हैं या फिर शुरु होने की प्रक्रिया में हैं।


छात्रों के लिए सरकार कर रही निरंतर प्रयास 

  • बीते 5-6 साल ये निरंतर प्रयास हुआ कि हमारी शिक्षा छात्रों को 21वीं की सदी की आवश्यकताओं के बीच आगे बढ़ने में भी और मदद करे। 
  • विशेष तौर पर उच्च शिक्षा में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से लेकर स्ट्रक्चरल रिफॉर्म पर बहुत ध्यान दिया गया है
  • अगर NEP देश के एजुकेशन सेक्टर का भविष्य सुनिश्चित कर रही है, तो ये आप जैसे युवा साथियों को भी empower कर रही है।
  • अगर खेती से जुड़े रिफॉर्म्स किसानों को सशक्त कर रहे हैं, तो लेबर रिफॉर्म्स लेबर और इंडस्ट्री दोनों को growth और security दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here