छत्तीसगढ़ में रविवार को नक्सलियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ सुकमा जिले में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि गश्त के दौरान नक्लसियों और डीआरजी जवानों का आमना-सामना हुआ। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया, जिसमें दो घायल हो गए। घायल जवानों को सुकमा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हे, जहां उनकी हालत स्थिर है।