मध्य प्रदेश के बड़वानी में चलते ट्रक में लगी आग

बड़वानी नेशनल हाईवे में सोमवार दोपहर अचानक एक कंटेनर में आग लग गई और कंटेनर धू-धूकर जलने लगा। ड्राइवर और क्लीनर ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना सोमवार दोपहर 2 बजे बड़वानी नेशनल हाईवे पानवा फाटे के पास की बताई जा रही है। 

बालसमुद चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी ने बताया कि कंटेनर क्रमांक NL 01 -Q 2125 में यामहा कंपनी की 40 मोटरसाइकिल नोएडा यूपी से लेकर केरल जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक ड्राइवर के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई । चालक सकील पिता इदरीश मेवात निवासी हरियाणा ने हिम्मत का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क से नीचे उतार कर खड़ा किया और कूद कर जान बचाई। 

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हादसे के वक्त हाईवे पर आवागमन चालू था। मौके पर नागलवाड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार बघेल,ओझर चौकी प्रभारी संजय शर्मा, एएसआई विनोद पटेल और अन्य पुलिस दल ने ट्रैफिक को डायवर्ड करा यातायात को सुचारू किया। राजपुर व सेंधवा नगर पालिका के फायर फाइटर व टोल कम्पनी के टैंकर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा जलकर खाक हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि ट्रक में रखे माल को नुकसान नही पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here