इंदौर:मेट्रो रेल डिपो पर 400 करोड़ रुपये की आएगी लागत

सुपर कारिडोर पर इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का डिपो 400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। मेट्रो रेल का डिपो सुपर कारिडोर पर गांधी नगर के पास बनाया जाएगा। इसके लिए मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोेरेशन लिमिटेड ने लखनऊ की एक कंपनी को ठेका दे दिया है। डिपो में लगभग सवा किलोमीटर लंबा टेस्टिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा। मेट्रो ट्रेन को मुख्य ट्रैक पर चलाने से पहले इस ट्रैक पर चलाकर उसकी टेस्टिंग की जाएगी।

डिपो में ट्रेन के डिब्बों के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस शेड भी बनाया जाएगा। मेट्रो कंपनी का प्रशासनिक भवन भी डिपो परिसर में ही बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेट्रो के डिपो के लिए वन विभाग की 32 हेक्टेयर जमीन पहले ही ली जा चुकी है। इसके अलावा कुछ हिस्सा गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था का भी आ रहा है।

संस्था ने यह जमीन देने की सहमति भी शासन को दे दी है। एमपीएमआरसीएल ने इस जमीन पर भी अपना कब्जा ले लिया है। संस्था की इस जमीन पर कुछ सदस्यों को पहले ही भूखंड की रजिस्ट्री की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here