भारी बारिश से तेलंगाना बेहाल, CM ने किया सहायता राशि का ऐलान

हैदराबाद में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है, हैदराबाद समेत पूरे तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, बारिश की वजह से अभी तक करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है तो करोड़ों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है, मौसम विभाग ने आज भी हैदराबाद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है, विभाग ने कहा है कि आज हैदराबाद समेत पूरे तेलंगाना में एक बार फिर से भारी बारिश हो सकती है, कहीं-कहीं तो आंधी-तूफान की भी आशंका है, जिसकी वजह से स्थिति काफी गंभीर हो सकती है।

तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर राव ने आज घोषणा की है कि बारिश में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए सभी घरों को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे, आपको बता दें कि भारी बारिश से हैदराबाद बेहाल हो गया है, विशेषज्ञों की मानें तो तेलंगाना में बीते 30 वर्षों से इस तरह की बारिश नहीं हुई थी, तेलंगाना की बारिश का असर आस-पास के राज्यों में भी पड़ा है, विभाग ने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है, इन राज्यों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here