यूपी: उन्नाव विधायक अनिल सिंह का विवादित वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज की है. जीत के बाद विधायकों के सख्त लहजे वाले वीडियो और ऑडियो भी सामने आ रहे हैं. गोरखपुर के विधायक का मीट की दुकानें बंद कराने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव से विधायक का कड़े लहजे में ‘जेहका वोट देहो हो वाहिते सवाल करो’ (जिसको वोट दिया है उससे सवाल करो) सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न हो गए हैं. इस बार बीजेपी ने कई इतिहास बनाए हैं, जिनमें उन्नाव में छह की छह सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वही पुरवा विधानसभा सीट में आजादी के बाद से अब तक बीजेपी नहीं जीती थी. उस पर भी कमल खिला और वहां से अनिल सिंह विधायक बने. वह पहले बसपा से विधायक बने थे. इस बार बीजेपी से विधायक हैं. उन्हीं का वीडियो सोशल मीडिया पर अब सुर्खियां बटोर रहा है. कोई इस वीडियो की सराहना कर रहा है तो कोई इसे कड़े लहजे में चेतावनी समझ रहा है. इस वीडियो से पहले भी अनिल सिंह का वीडियो-ऑडियो कई बार वायरल हुआ था. एक विडियो में तो कथित तौर पर उन्होंने कहा था कि लोग शुक्र मनाओ कि हम इस बार चुनाव हार जाएं, नहीं तो बीच चौराहे पर बेइज्जत करेंगे.

‘कोई भी फेसबुक पर कमेंट न कर देना’

वहीं इस बार जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक और बयान दे डाला, जिसमें उन्होंने कहा ‘मीडिया के लोग हों तो इसे चलाएं, जिसे वोट उसी से सवाल करें, सही बात है कि नहीं, और कोई भी हमारी फेसबुक आईडी पर हमारे समर्थक के फेसबुक की आईडी पर कमेंट न करना. कतई कमेंट करोगे तो कमेंट का जवाब अब ठीक-ठाक मिली. चुनाव के बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

कुछ लोग इसे पक्ष में शेयर कर रहे हैं तो कोई विपक्ष में कह रहे हैं. वहीं जब इस वीडियो को लेकर विधायक अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा किसी को लेकर कहना नहीं था. बस यह कहना था कि जो गलत तरीके से टिप्पणी करते हैं वह टिप्पणी ना करें. जो विपक्षी लोग हैं, वह तरह-तरह के कमेंट किया करते हैं. पूरी पुरवा विधानसभा में भाईचारा है. सभी यहां प्यार से रहते हैं, किसी को आहत होने की जरूरत नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here