गुजरात विधानसभा:पांच बार निर्वाचित हुए कांग्रेस विधायक जोशीरा की कोरोना से मौत

कांग्रेस विधायक डॉ. अनिल जोशियारा का कोविड-19 संक्रमण से निधन होने के कारण गुजरात विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। जोशियारा 69 वर्ष के थे और अरवल्ली जिले की भिलोदा (सुरक्षित) सीट से पांच बार विधायक रहे थे। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, जोशियारा का सोमवार दोपहर में चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड​​​​-19 से निधन हो गया। 

अनिल जोशियारा के निधन के बाद रोकी गयी सदन की कार्यवाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जोशियारा के निधन पर शोक व्यक्त किया। विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष शैलेश परमार ने जोशियारा के निधन की जानकारी दी, जिसके बाद सभी विधायकों ने श्रद्धांजलि के तौर पर कुछ मिनट का मौन रखा। इसके बाद अध्यक्ष निमाबेन आचार्य ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

अनिल जोशियारा के निधन पर पीएम ने जताया शोक  

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “भिलोदा सीट से विधायक अनिल जोशियारा के निधन पर दुख हुआ। उन्हें एक अच्छे लोक सेवक के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” जोशियारा जनवरी में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उन्हें फेफड़ों के उन्नत उपचार के लिए एक महीने पहले अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थानांतरित किया गया था।

राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस उनके परिवार के साथ खड़ी है

राहुल गांधी ने सोमवार रात को ट्वीट किया, “डॉ अनिल जोशियारा के असामयिक निधन की खबर बेहद दुःखद है। वह लोकप्रिय आदिवासी नेता थे और कांग्रेस परिवार के मजबूत सदस्य थे। इस कठिन समय में मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here