बिहार: बोर्ड के नतीजे जारी, पिछले साल से बेहतर नतीजे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के नतीजों का इंतजार अब अंतिम घंटे में पहुंच चुका है। ठीक तीन बजे बोर्ड नतीजों की घोषणा करेगा। बोर्ड की इस परीक्षा में करीब 13.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिनकी धड़कनें बढ़ी हुईं हैं।

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी में ली थी। आठ मार्च तक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर 15 मार्च तक टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी कर लिया गया। टॉपर्स वेरिफिकेशन के अगले दिन बुधवार को बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in  पर रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है।

  • शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जारी किया रिजल्‍ट, 80.15 फीसद परीक्षार्थी सफल। आर्ट्स स्‍ट्रीम के संगम (गोपालगंज) टॉपर बने हैं। इस साल का रिजल्‍ट पिछले साल से बेहतर रहा है।
  •  अब जारी हो गया रिजल्‍ट। कुल 89 फीसद परीक्षार्थियों के सफल होने की चर्चा हो रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि रिजल्‍ट जारी होने के बाद हीं हो सकेगी।
  • रिजल्‍ट देखने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ट्रैफिक इतनी बढ़ी कि सर्वर पर लोड बढ़ने के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में परीक्षार्थी परेशान न हों। वे जागरण के नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का इंतजार हो रहा है। वे तीन बजे रिजल्‍ट जारी करेंगे। 12वीं के 13.5 लाख परीक्षार्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं।
  • रिजल्‍ट में अब केवल 45 मिनट का इंतजार। बोर्ड कार्यालय में तैयारियां पूरी। अब शिक्षा मंत्री के पहुंचने का इंतजार।
  •  बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के 13.5 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार अब एक घंटे बाद खत्‍म होने वाला है। बोर्ड तीन बजे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here