केरल में एसएफआई को ‘आतंकवादी संगठन’ की तरह प्रतिबंधित किया जाए: कांग्रेस सांसद

नयी दिल्ली। केरल से कांग्रेस के सांसद हिबी इडेन ने बुधवार को लोकसभा में मांग की कि माकपा से संबद्ध संगठन ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) को राज्य में आतंकवादी संगठन की तरह प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

इडेन ने आरोप लगाया कि एसएफआई के सदस्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं तथा विरोधी राजनीतिक दलों के सदस्यों पर हमले कर रहे हैं।

इडेन ने तिरुवनंतपुरम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस समर्थित केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) की एक महिला नेता की कथित तौर पर नृशंस तरीके से पिटाई के विषय को सदन में शून्यकाल में उठाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तिरुवनंतपुरम में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गुंडों ने एक जघन्य अपराध को अंजाम दिया। स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष और उनकी साथी छात्राओं को एसएफआई के गुंडों ने जघन्य तरीके से पीटा।’’

उन्होंने केंद्र से मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए कहा, ‘‘केरल में एसएफआई पर किसी आतंकवादी संगठन की तरह प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इस संगठन द्वारा रोजाना किये जाने वाले अपराधों की संख्या कल्पना से परे है।’’

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने शून्यकाल में तमिलनाडु के एक विषय को उठाते हुए आरोप लगाया कि कुछ युवकों की आत्महत्या के मामलों को मुस्लिम और ईसाई अल्पसंख्यक समुदायों के साथ जोड़ा जा रहा है और भाजपा विभाजन की राजनीति कर रही है।

शून्यकाल में ही कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला ने मांग की कि यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद करने वाले और उन्हें वहां से निकालने में सहायता करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया जाना चाहिए।

औजला ने सरकार से शिक्षा प्रणाली में सुधार की मांग की ताकि छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए विदेश नहीं जाना पड़े।

उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई पूरी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here