पंजाब की CM भगवंत मान सरकार के पहले विधानसभा सेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है। जिसमें पहले गवर्नर बीएल पुरोहित के अभिभाषण पर चर्चा होगी। गवर्नर ने कल ही मान सरकार के रोडमैप के बारे में विधानसभा में जानकारी दी। इसके बाद सरकार के नए वित्तमंत्री हरपाल चीमा वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगे। जिसमें मान सरकार अगले कुछ महीनों के लिए खर्चा चलाने की विधानसभा से मंजूरी मांगेगी। सदन की शुरूआत बिछड़ी आत्माओं को श्रद्धांजिल देकर की जाएगी। इसके बाद गवर्नर के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और चर्चा होगी। इसके बाद 2021-22 के लिए ग्रांट की मांग पर चर्चा और वोटिंग होगी।