दुबई से आई फ्लाइट में रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी युवक को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में युवक की गुदा से तीन कैप्सूल बरामद हुए हैं। इन तीन कैप्सूल में 28.80 लाख रुपए की गोल्ड पेस्ट थी। दुबई शारजाह से आने वाली फ्लाइट इंडिगो 6E 48 अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
इस फ्लाइट से उतरे एक युवक पर कस्टम विभाग को शक हो गया। वह UP के शहर रामपुर का रहना वाला था, लेकिन अमृतसर में उतरा था। कस्टम विभाग ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने खुद ही बता दिया कि उसने गुदा में तीन कैप्सूल छिपा रखे हैं, जिनमें सोने की पेस्ट है। मेडिकल जांच के बाद युवक की गुदा से तीन कैप्सूल रिकवर कर लिए गए।
544.5 ग्राम सोना रिकवर
कस्टम विभाग ने जब तीन कैप्सूल को तोला तो उसका वजन 659 ग्राम था। केमिकल जांच के बाद प्योर गोल्ड 544.5 ग्राम बरामद कर लिया गया। सोने की मार्केट वैल्यू 28.80 लाख रुपए आंकी गई है।
मैटल डिटेक्टर से बचने के लिए बनाया पेस्ट
युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में युवक ने बताया कि उसने सोने को पेस्ट में ढाल लिया था, ताकि एयरपोर्ट पर लगे मैटल डिटेक्टर से बचा जा सके। यह पहला मामला नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी अमृतसर कस्टम विभाग सोने की पेस्ट के कई मामले पकड़ चुका है।