पराग ने दूध और छाछ के दाम बढ़ाए, यहां जानें नए रेट

अमूल के बाद पराग (Parag) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. पराग ने दूध (Parag Milk) के 2 रुपये प्रति लीटर और छाछ के 500 ग्राम पैकेट पर 3 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई दरें 23 मार्च 2022 की शाम से लागू हो जाएंगी. पराग के जनसंपर्क अधिकारी डीपी सिंह का कहना है कि पराग गोल्ड दूध की 1 लीटर का दाम अब 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जाएगा. वहीं, पराग टोंड का दाम 47 रुपये से बढ़कर 49 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. 12 रुपये में मिलने वाले 500 एमएल छाछ के लिए अब 15 रुपये चुकाना होगा.

अमूल ने दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए
बता दें कि अमूल ने 1 मार्च से दिल्ली एनसीआर, अहमदाबाद, मुंबई और कोलकाता के लिए दूध की दरों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी. यह दूसरी बार है, जब कंपनी ने इस वित्तवर्ष में अपनी दरों में बढ़ोतरी की है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के मुताबिक, इन चारों शहरों में फुल क्रीम दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अहमदाबाद में टोंड दूध 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

वहीं दिल्ली एनसीआर, मुंबई और कोलकाता में कीमत 50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. स्टैंडर्ड डबल टोंड अहमदाबाद में 42 रुपये प्रति लीटर, जबकि दिल्ली एनसीआर और कोलकाता में 44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मानक दूध अहमदाबाद और कोलकाता में 54 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है. इसी तरह, अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति आधा लीटर, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति आधा लीटर हो गई है, जबकि अमूल शक्ति की कीमत अब 27 रुपये प्रति आधा लीटर हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here