कोरोना:लापरवाही बरतना गलत चौथी लहर आने की आशंकाओं

देशभर में चल रही कोरोना कि चौथी लहर और कोरोना के नए वैरिएंट के बीच अंबाला जिला कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर है। जिले की बात करें तो इस समय जिले में मात्र 3 कोरोना केस ही एक्टिव हैं। राहत की बात यह भी है कि पिछले 48 घन्टों में कोई नया केस सामने नहीं आया।

जिले की बात करें तो अभी तक जिले में करीब 20 लाख 37 हजार 239 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लग चुके हैं। 10 लाख 32 हजार 250 लोग ऐसे हैं जिन्होंने दोनों टीके लगवव लिए हैं। इसके बावजूद यदि लापरवाही बरती गई तो चौथी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता।

अलबता इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी से कोरोना गाइडलाइंस की अनुपालना का आह्वान कर रहा है ताकि कोरोना से खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए राज्य सरकार ने नया स्लोगन तैयार किया है  जिसमें मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोंक को फिर रोकेंगे के जरिए मास्क पहनने का आह्वान किया जा रहा है।

542 लोगों की ले चुका अब तक जान

जिले की बात करें तो अब तक कुल 542 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। इसमें सबसे ज्यादा मौत दूसरी लहर में हुई थी। हालांकि तीसरी लहर में संक्रमण दर दूसरी से ज्यादा रही थी लेकिन इसमें जानी नुकसान कम हुआ था। वर्तमान में जिले में रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here