अपने दोस्तों के बीच कश्मीरी रोनाल्डो के नाम से मशहूर दानिश फारूक अब फुटबाल के मैदान से अपना अंतराष्ट्रीय सफर शुरू करेगा। कश्मीर के लोनस्टार कश्मीर, रियल कश्मीर और उसके बाद बैंगलुरू की तरफ से खेलने वाले कश्मीर के फुटबाल खिलाड़ी दानिश फारूक का चयन भारतीय फुटबाल टीम में चयन हुआ है।
दानिश भारत की 25 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनकर बहरीन पहुंच गए हैं जहां वह वहरीन और बेलारूस के साथ दो दोस्ताना मैच खेलेगा। यह मैच 2023 में आयोजित होने जा रही एएफसी एशियन कप क्वालिफाइंग के लिए अभ्यास के तौर पर खेले जाएंगे।एशियन कप क्वालिफाइंग मुकाबले जून महीने में कोलकाता में खेले जाएंगे जिसमें भारत की ग्रुप डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ भिड़ंत होगी।
दानिश के साथ फुटबाल खेल चुके मदनी अराफात का कहना है कि दानिश को देश के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलता देख कश्मीर के और भी युवा प्रेरित होंगे। उनमें भी दानिश की तरह देश की तरह जज्बा पैदा होगा। मदनी का कहना है कि जब दानिश रियल कश्मीर की तरफ से मैदान में उतरता था तो उस समय स्टेडियम में कोई भी ऐसा नहीं दिखता था जो दानिश दानिश न पुकार रहा हो।
वहीं दानिश का कहना है कि मैंने जम्मू कश्मीर बैंक की तरफ से खेलना शुरू किया था। मैं जहां भी खेलने के लिए गया, वहां ही लोगों का भरपूर प्यार मिला। लोग मुझे गले लगाने के लिए मैदान में आ जाते थे। वहीं दानिश के भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर कश्मीर के लोगों को भी बड़ी खुशी है।