LJP ने अपने ही सांसद के बेटे के खिलाफ उतारा प्रत्याशी, पार्टी ने जारी किया तीसरी लिस्ट

बिहार विधानसभा में अब तीसरे चरण के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है. अब सभी पार्टियां इस चरण के लिए बचे हुए उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी यानी एलजेपी ने इस चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 


एलजेपी ने तीसरे चरण में 41 उम्मीदवारों को पार्टी मैदान में उतारी है. इनमे नौ प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह लोजपा ने तीसरे चरण में कई नए चेहरों पर दांव लगाया है. 


इस दौर में लोजपा ने बीजेपी की एक सीट नरकटियागंज में भी अपना उम्मीदवार उतारा है, जहां दोनों के बीच फ्रेंडली फाइट होगी. वहीं सिकटा में जदयू और बहादुगंज में वीआईपी के ख़िलाफ़ भी एलजेपी के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं. हालांकि पार्टी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि उक्त दोनों सीटों पर उसके प्रत्याशी मैदान में क्यों नहीं हैं. 

तीसरे चरण में भी बीजेपी के पांच बागियों को लोजपा ने टिकट दिया है. इनमें सुगौली से विजय प्रसाद गुप्ता, रानीगंज से परमानंद ऋषिदेव, अररिया से चंद्रशेखर सिंह बबन, कदवा से चंद्रभूषण ठाकुर और बरारी से विभाषचंद्र चौधरी शामिल हैं.


वहीं दूसरी ओर लोजपा प्रमख चिराग पासवान ने एक बार फिर जदयू पर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि हमें किसी की ‘B टीम’ बनने की जरूरत नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी अपनी विचारधारा के साथ चुनाव लड़ रही है. जो लोग डरते हैं मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) वो भ्रम फैला रहे हैं. मैं उनको बता दूं हम JDU से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनसे ज्यादा सीटें जीतेंगे. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here