तेजस्वी पर फेंकी चप्पल: रैली में दो बार हुआ ऐसा, जनसभा में मच गया हड़कंप

बिहार विधानसभा चुनाव आने को है जिसके चलते सभी पार्टियां रैली करने पर लगी हुई है! इसी कड़ी में तेजस्वी यादव औरंगाबाद के गोह में आज चुनावी रैली करने के लिए गए! जहां उनके साथ एक बड़ा वाक्य हो गया। दरअसल तेजस्वी यादव के ऊपर भीड़ में से दो चप्पल फेंके गए। जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी यादव के हाथों पर जाकर लग गया। बताया जा रहा है कि चप्पल फेंकने वाला एक दिव्यांग युवक है जो खुद को बीजेपी का समर्थक बता रहा था।

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव आज कुटुंबा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश सलाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे जैसे ही मैं मंच पर पहुंचे थे कि मंच के नीचे से दो चप्पल फेंके गए। इसमें से पहले चप्पल तेजस्वी यादव के पीछे जाकर गिर गया तो वही दूसरा चप्पल उनके हाथों पर जाकर लग गया।

जिसके बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई सभा में आए सभी लोगों ने चप्पल फेंकने वाले को पकड़ लिया। जब युवक को पकड़ा गया तो वह ट्राईसाईकिल पर बैठा दिव्यांग युवक मिला। लिहाजा तेजस्वी यादव के समर्थकों ने उसके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। पकड़े जाने के बाद भी दिव्यांग युवक ने बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए लोगों ने उसको जन सभा स्थल के बाहर कर दिया। तेजस्वी यादव भी दिव्यांग के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं करने की अपील करते रहे।

उधर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया गया है सिलसिले में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि बीजेपी अब दिव्यांगों को भेजकर तेजस्वी यादव के ऊपर हम ला करा रही है। जिस तरीके से मंच के ठीक नीचे से उनके ऊपर हम ला हुआ है। इससे मालूम चलता है कि सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि आरजेडी के प्रवक्ता ने इसे सरकार की साजिश तक चला दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here