यूपी: कालपी में ट्रैक्टर और फॉर्च्यूनर की टक्कर, ट्रैक्टर चालक घायल

कालपी में हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार सडक़ पार कर रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के पहिये निकल गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। कार में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता के बेटे भी सवार थे। सूचना पर सीओ कालपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। कार सवारों को आनन-फानन में दूसरी कार से रवाना कर दिया गया।

शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी कोतवाली क्षेत्र के अमतलाश तिराहे पर सडक़ पार कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली में कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर एचआर 26 डीबी 7044 कार टकरा गई। हादसे के बाद हाईवे पर खलबली मच गई। घटना में कोई हताहत नहीं होने की बात कही जा रही है। ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। 

सीओ राम सिंह व कोतवाल सन्तोष सिंह ने कार सवार लोगों को दूसरे वाहन से रवाना कर दिया। वहीं तत्काल क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटवा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here