पाली जिले के सिरियारी थाना पुलिस ने अवैध रूप से अफीम के दूध की तस्करी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से छह किलो अफीम का दूध और बाइक जब्त की है।
सिरियारी एसएचओ हमीर सिंह ने बताया कि टाडगढ़ की तरफ से एक युवक बाइक पर अफीम का दूध लेकर बिना नम्बर की बाइक पर आ रहा हैं। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर बिना नम्बर की बाइक पर आ रहे युवक को रोका गया। तलाशी में बाइक के बैग में एक बर्तन में छह किलो अफीम का दूध मिला। पूछताछ में उसने बताया कि चित्तौड़गढ़ से दूध लेकर आया हैं।
अपने गांव के आस-पास अफीम का नशा करने वालों को बेचता हैं। इससे पहले भी वह कई बार अवैध रूप से अफीम का दूध चित्तौड़गढ़ से लेकर आ चुका हैं। इस पर पुलिस ने भैसाणा (सोजतरोड) गांव निवासी 40 साल के सुखाराम पुत्र मांगीलाल देवासी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी को सौंपी गई।पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि वह एक लाख रुपए लीटर के हिसाब से छह किलो अफीम का दूध खरीदकर लाया। घर लाकर उसमें शक्कर आदि मिलाकर उसे दुगुना कर अपने गांव के आस-पास के क्षेत्रों में बेच देता था।