आल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, बैंक एंप्लाइज फेडरेशन आफ इंडिया और आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल है। राष्ट्रीयकृत बैंक व अन्य संस्थान बंद रहेंगे। राहत की खबर यह है कि भारतीय स्टेट बैंक समेत निजी बैंक खुले रहेंगे, यहां दिनभर लेनदेन होगा।
शनिवार व रविवार अवकाश के बाद अगले दो दिन बैंकों में फिर से कामकाज ठप रहेगा। पीएनबी व अन्य बैंकों में शाखा प्रबंधक जरूर मिलेंगे लेकिन कामकाज कुछ नहीं होगा। क्योंकि पूरा स्टाफ हड़ताल पर रहेंगे। शाखा प्रबंधकों की मानें तो बैंक हड़ताल के कारण ग्राहकों की परेशानी के साथ बैंकों को तगड़ा नुकसान भी होगा। मार्च महीने में वित्तीय वर्ष की समाप्ति के दिनों में आडिट से संबंधित काफी काम होते हैं। हड़ताल के कारण इसमें दिक्कतें आएंगी। बता दें कि हड़ताल निजीकरण के विरोध के साथ ही सावधि जमा ब्याज दरों में वृद्धि, पांच दिवसीय बैंकिंग जैसे मुद्दों को लेकर है।