झारखण्ड: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

सिमडेगा जिले में ईदगाह मुहल्ला के निकट हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि सोमवार को ठेठईटांगर प्रखंड के आसनबेड़ा निवासी रितेश केरकेट्टा अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी क्रम में ईदगाह मुहल्ला के निकट विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना को जानकारी सदर पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। उसकी मौत सिर में चोट लगने से हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here