शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया है। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारियों के बताया कि इस आतंकी हमले में फिलहाल किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश में बडे पैमाने पर सुरक्षाबलों को लगाया गया है।
बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार, विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया और जिले के सुनरगुंड इलाके से लश्कर के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया।
इनकी शिनाख्त रामनगरी शोपियां के वसीम अहमद गनई और सीडो शोपियां के इकबाल अशरफ शेख के तौर पर हुई है। आतंकियों के पास से एक चीनी पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल की 12 गोलियां, एके 47 राइफल की 32 गोलियां, विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बडगाम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।