जयपुर: जेपी नड्डा ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की दिल्ली में सक्रियता बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीएल संतोष सहित कई नेताओं से राजे पिछले दिनों में मुलाकात कर चुकी है। अब राजे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है। नड्डा के 2 अप्रेल को राजस्थान दौरे से पहले हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच देश और प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। राजस्थान के कई मामलों पर दोनों नेताओं ने बातचीत की है। आपको बता दें कि नड्डा 2 अप्रेल को राजस्थान आ रहे हैं। उनका सवाई माधोपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ है। उनके दौरे की तैयारियां भी शुरू हो गई है। नड्डा के स्वागत में पूर्वी राजस्थान की झलक साफ तौर पर दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here