राजस्थान में जोधपुर शहर के बासनी स्थित सांगरिया रामनगर इलाके में मसूरिया में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पुत्रवधु से मिलने उसके पीहर गया। यहां पर दोनों समधी आपस में भिड़ गए। इस दौरान मारपीट में मुक्का सीने पर लगने से लड़की के पिता की मौत हो गई। परिजन लड़की के पिता को एम्स लेकर पहुंचे।
मगर यहां पर कुछ देर बाद में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इस बीच, मृतक के पुत्र की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।। पुलिस की तरफ से फिलहाल मामले में चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।
बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि सांगरिया रामनगर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले चंदन लुहार की बेटी पीहर में ही है। उसका ससुराल पक्ष से कुछ विवाद चल रहा है। रविवार को उसकी लड़की का ससुर देवनगर मसूरिया निवासी रणजीत लुहार व अन्य पुत्रवधु से मिलने आया था। यहां पर दोनों समधियों चंदन लुहार और रणजीत के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी भिड़ गए। इस बीच, हाथापाई में चंदन के सीने पर मुक्का लग गया। वह पहले से भी बीमार ही रहता था। सीने पर मुक्का लगने पर वह अचेत हो गया। इस पर घरवाले तुरंत उसे एम्स लेकर पहुंचे। मगर उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र विशाल ने बहन के ससुर रणजीत व अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि शव का एम्स में पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में लड़की के ससुर रणजीत, उसके पुत्र हरदेव, नंदकिशोर व सास निर्मला को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।