पटना के दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं जनता दल यूनाइटेड के नेता दीपक मेहता को बीती रात दानापुर के नासरीगंज स्थित उनके घर के बाहर गोलियों से भून डाला गया। गोलीबारी के बाद दीपक मेहता को पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त तनाव है। आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्याकांड पर अपनी संवेदना प्रकट की है।
घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। आक्रोशित लोग सड़क जाम व आगजनी कर हंगामा कर रहे हैं। अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति व स्वजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
विदित हो कि दीपक मेहता ने अपने घर में कंस्ट्रक्शन के काम के लिए बालू का ऑर्डर दिया था। बीती रात बालू लदा हाईवा उनके घर पहुंचा था। बालू उतरवा कर वे दावत ए वलीमा में जाने के लिए चलने ही वाले थे कि दो बाइक पर पहुंचे कुछ युवकों ने उन्हें गोलियों से भून डाला और आराम से नासरीगंज से रामजीचक की तरफ निकल भागे। दीपक के सिर, पेट व फेफड़े में कुल पांच गोलियां लगीं थीं।