बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस आज शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के सभी सांसद सुबह 9 बजे विजय चौक पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि विजय चौक पर कांग्रेस के प्रदर्शन की अगुआई राहुल गांधी करेंगे. जबकि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शिमला में प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं.
पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.