स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआइ) के ग्राहकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस की इंटेजीलेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन्स (आइएफएसओ) भडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सभी आरोपितों के काम अलग-अलग थे। आरोपित एसबीआइ की फर्जी बेवसाइट व फर्जी एप पर ग्राहकों से केवाइसी अपडेट कराने के बहाने नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल हासिल कर लेते थे और उनके खाते से पैसा निकाल लेते थे।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 58 मोबाइल फोन, 12 लेपटाप, 20 डेबिड कार्ड और 202 सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस की अब तक की जांच में यह पता लगा है कि आरोपितों द्वारा देशभर में 800 से अधिक लोगाें के साथ लाखों की ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।