राहुल-ओवैसी पर जमकर बरसे योगी, बोले – पाकिस्तान की तारीफ करने वाले देश का क्या भला करेंगे

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय बिहार चुनावों में एनडीए के लिए वोट मांग रहे हैं। योगी आदित्यनाथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेश में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। ऐसी ही एक रैली ने योगी ने राहुल और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश का नौजवान जान रहा है कि देश सुरक्षित हाथ में है। राहुल और ओवैसी तो पाकिस्तान की तारीफ करते हैं।  

राहुल-ओवैसी पर भड़के योगी
योगी आदित्यनाथ ने जमुई में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश इसलिए सुरक्षित हाथों में है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में राहुल और ओवैसी जैसे लोगों को परेशानी हो रही है। वह कहते हैं कि देश पीएम मोदी ने धारा 370 को हटाया। तो इन लोगों को तकलीफ हो रही है। वह कहते हैं कि भारत को कोई अगर टेडी नजर से देखेगा तो हमारे सैनिक उसे उसका जवाब देंगे। 

हमने देश के लिए सोचा
योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कांग्रेस और राजद ने देश के बारे में नहीं सोचा। हमने देश के बारे में सोचा। आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलन्यास हो चुका है। वह कांग्रेस और राजद ऐसा नहीं चाहते थे। अगर चाहते तो कब का यह काम हो चुका होता। वह कहते हैं कि पिछले वर्ष 3 करोड़ लोगों को मकान मिला, 50 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विश्वास के नारे के साथ विकास किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here