हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी की परीक्षा में ही 15 नकलची पकड़े गए। एक मुन्नाभाई तो मोबाइल फोन लेकर हिंदी की परीक्षा देते हुए स्कूल में मिला। इसे पकड़कर स्पेशल चेयरमैन फ्लाइंग ने तत्काल यूएमसी बना दिया। मोबाइल फोन को भी उत्तरपुस्तिका के साथ ही नत्थी कर दिया है। जबकि प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से नकल रहित परीक्षा करवाने के दावे किए जा रहे थे।
वहीं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी नांदल का कहना है कि उनकी टीम के हाथ कोई नकलची नहीं लगा और जिले में नकल रहित परीक्षा करवाई जा रही है। जबकि चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग ने जिला शिक्षा अधिकारी के दावों की सच्चाई को उजागर कर दिया है कि वे सिर्फ अपने जिले की बदइंतजामी को छिपाने का ही प्रयास करने में जुटी है। नाकी नकल रोकने के लिए ठोस प्रबंध करने में। बुधवार को जैसे ही परीक्षा शुरू हुई तो कई परीक्षा केंद्रों पर एंट्री के समय परीक्षार्थियों की जांच भी नहीं की जा रही थी। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर में धारा 144 लगाने का प्रबंध भी विफल रहा।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के बाहर दिनभर नकल डालने वालों की भीड़ लगी रही। फ्लाइंग ने एक परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के साथ पकड़ा। सैनी स्कूल के पीरक्षा केंद्र से एग्जम के दौरान एक परीक्षार्थी की जेब से मोबाइल फोन मिला। वाइस चेयरमैन फ्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी को नकल करते हुए पकड़ा। डीइओ फ्लाइंग टीम किसी भी नकलची को पकड़ने में नाकाम रही।
फ्लाइंग आने पर बाहर मौजूद युवक मारते रहे किलकी, ताकि नकलची रहें सावधान
महम | परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए गए लेकिन कम कामयाबी मिली। परीक्षा केन्द्रों पर बाहरी युवकों का जमावड़ा रहा जबकि अंदर कई जगहों पर ड्यूटी दे रहे अध्यापकों ने ही परीक्षार्थियों की वस्तुनिष्ठ प्रश्न करवाने में मदद कर दी। सैमाण चुंगी पर स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय के बाहर पेपर शुरू होते ही नकल कराने वालों का जमावड़ा लग गया। बाहरी युवकों ने विद्यालय की बिल्डिंग पर चढ़कर परीक्षा दे रहे बच्चों को नकल फेंकी। केवल एक पुलिस कर्मी के हवाले पूरी सुरक्षा थी।
हालात बेकाबू हुए तो डायल 112 को बुलाया गया। पुलिस ने कई युवकों को वहां से भगाया। परीक्षा केंद्र के बाहर कई बच्चे स्कूल की दीवार को फांदते भी नजर आए। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेंटर के अंदर ही पेपर करवाए जाने की सूचना मिलने लगी। एसडीएम फ्लाइंग में तैनात लेक्चरर महेश वर्मा ने बताया कि गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल व ब्वायज स्कूल में बाहरी युवकों का जमावड़ा था।