अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1700 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें आज कोरोना के 41 और मरीज मिले है, जिनमें 2 के आरटीपीसीआर, 35 के रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा 4 के प्राईवेट लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
जिला जेल से 9, खालापार से एक, डीएचएम कैंप से एक, नई मंडी से एक, थाना शहर कोतवाली से एक पुलिसकर्मी, महमूद नगर से एक, पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, जाट कालोनी से एक, सीएमओ आफिस से एक कर्मचारी, प्रेमपुरी से तीन, आर्यपुरी से एक, रामपुरी से एक, पटेलनगर से एक, सरकुलर रोड से एक, अग्रसैन विहार से एक, जिला चिकित्सालय से एक, पचैंडा कला से दो, शाहबुद्दीनपुर से एक, कवाल जेल से एक, जानसठ सीएचसी से दो, काकडा गांव से एक, सिसौली से एक, त्रिवेणी डिस्टलरी से एक, सरनावली से एक, जौला से एक कोरोना संक्रमित मिला है।
जबकि, जिले में आज 24 ओर मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 411 हो गई है।