छत्तीसगढ़: सड़क हादसे में किशोरी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सोमवार की सुबह पचपेड़ी क्षेत्र के लोढ़ाबोर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर किशोरी को स्वजन उपचार के लिए सिम्स लेकर गए। डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुस्र्वार की शाम स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे।

नाराज स्वजन व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया। इसकी सूचना पर पचपेड़ी और मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार किया।

पचपेड़ी क्षेत्र के सुकुलकारी में रहने वाली अन्न्पूर्णा यादव(17) घरेलू काम करती थीं। सोमवार की सुबह काम से खेत की ओर गई थीं। लौटते समय मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा ने अन्न्पूर्णा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाइवा का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी अन्न्पूर्णा के घर में दी। उसके भाई दीनानाथ ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। सिम्स में डाक्टरों ने घायल की स्थिति देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। वहां इलाज के बाद भी लगातार हालत बिगड़ती गई।

गुस्र्वार की सुबह उपचार के दौरान घायल किशोरी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुस्र्वार की शाम स्वजन शव लेकर गांव पहुंचे। घटना से गुस्साए स्वजन व ग्रामीणाें ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इसी सूचना पर पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे, मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत, मस्तूरी तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव मौके पर पहुंचे।

उन्होंने स्वजन को समझाइश दी। इस पर भी स्वजन नहीं माने । तब तहसीलदार ने स्वजन को 10 हजार स्र्पये मुआवजा दिया। साथ ही आरोपित चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here