हरियाणा के जींद जिले के गांव किशनपुरा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव बराह कलां निवासी नन्हाराम (38) अपने चाचा सुरेश के साथ बाइक पर किशनपुरा के लिए निकला था। सुरेश किसी काम से गांव किशनपुरा के टी-पॉइंट पर उतर गया। नन्हाराम आगे निकल गया, लेकिन कुछ दूरी पर जाते ही नन्हाराम को तेज रफ्तार ने डंपर टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत स्लिप हो गया।
हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया। घायल नन्हाराम को नागरिक अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। आरोपी चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।