मेरठ: प्रोफेसर पर हमले करने वाले शूटर नदीम ने कोर्ट में सरेंडर किया

मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. राजबीर सिंह पर हमला करने वाले शूटर नदीम ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया गया कि नदीम कुख्यात उधम का शूटर है। इस मामले में तीन आरोपियों अनिल बालियान, मुनेंद्र बाना और आशु चड्ढा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं विश्वविद्यालय की महिला प्रोफेसर आरती भटेले अभी फरार चल रही हैं। जिसकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।

इससे पहले पुलिस ने कृषि यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. राजवीर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों बिल्डर अनिल बालियान, मुनेंद्र बाना और आशु चड्ढा उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया था।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया था कि यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर आरती भटेले की बिल्डर से दोस्ती थी। आरती राजवीर की हत्या कराकर वेटरनरी की डीन बनना चाहती थी। पुलिस के अनुसार, आरती और अनिल ने उधम सिंह के शूटर आशु को पांच लाख की सुपारी दी थी। जिसके चलते उधम सिंह के शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

डॉ. राजवीर सिंह पर हमले के मामले में अभी प्रोफेसर आरती भटेले फरार हैं, जिसकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। एसएसपी ने बताया था कि आशु नौ फरवरी को डासना जेल से छूट कर आया था और 11 मार्च को उसने सुपारी लेकर वारदात को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here