नवरात्रि की शुरुआत और पारंपरिक भारतीय नव वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट किया, “सभी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं। शक्ति की आराधना का यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे।”
चैत्र नवरात्रि का नौ दिवसीय पावन पर्व आज से शुरू हो रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों में उत्सव और पूजा का आह्वान किया जाता है।
आज पारंपरिक भारतीय नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है, जिसे भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है।