मेरठ:BSP नेता हाजी याकूब पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी में पुलिस

बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की घेराबंदी तेज कर दी गई है। पुलिस प्रशासन अब गैंगस्टर की तैयारी में है और इसके लिए याकूब और उनके परिवार का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है। इस प्रकरण में याकूब कुरैशी के खिलाफ नौ मुकदमों की जानकारी पुलिस को मिली है। इनकी रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई है। बाकी कार्रवाई भी प्रचलित है।

याकूब का खरखौदा के अलीपुर में अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से मीट प्लांट है। इस प्लांट में अवैध रूप से मीट का भंडारण और पैकिंग कराई जा रही थी। बुधवार रात करीब तीन बजे से पुलिस टीम कार्रवाई में लगी और दबिश दी गई। पुलिस ने हाजी याकूब, उनके दोनों बेटों और पत्नी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद याकूब और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस-प्रशासन घेराबंदी में लगा है। याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने याकूब कुरैशी और परिवार के खिलाफ दर्ज तमाम मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

याकूब के खिलाफ 1986 में पहला मुकदमा दर्ज बताया गया है। इसके अलावा हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे याकूब के खिलाफ हैं। कुल नौ मुकदमे रिकॉर्ड में मिले हैं। याकूब के बच्चों और पत्नी का भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पूरी लिस्ट बनाने के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here