लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी आगमन हो चुका है। सीएम योगी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। अगले दिन रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी के बाद उनके साथ ही पूरा दिन बिताएंगे। रविवार सुबह नेपाल के पीएम की अगवानी के साथ ही पहले वे उनके साथ काल भैरव मंदिर जाएंगे।
इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद नेपाली मंदिर जाएंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेपाल के पीएम के साथ बैठक भी होगी। इसके बाद नेपाल पीएम के दिल्ली प्रस्थान के बाद वे भी लखनऊ रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन मद्देनजर शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।
लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सीएम योगी का यह पहला वाराणसी दौरा है। भाजपा की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। इसमें जिले की आठों विधानसभा में मिली जीत पर मुख्यमंत्री जनता का आभार प्रकट कर सकते हैं।प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नेपाल के पीएम शेरबहादुर देउबा की अगवानी के बाद काशी विश्वनाथ धाम से लेकर पशुपतिनाथ मंदिर में होने वाले आयोजनों में मुख्यमंत्री उनके साथ रहेंगे। वाराणसी में नेपाली समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में नेपाल के पीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कुछ मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।