इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नेशनल असेंबली सत्र कल सुबह 11:30 बजे से

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार सुबह मतदान होगा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के नेतृत्व वाली सरकार के भविष्य का फैसला करने के लिए नेशनल असेंबली (National Assembly) का सत्र सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. खान ने कहा है कि उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ का हिस्सा है, ताकि उन्हें सत्ता से हटाया जा सकते.

उन्होंने इस्तीफा देने से भी इनकार कर दिया है. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि उनके पास विश्वसनीय जानकारी है कि ‘उनकी जान को खतरा है.’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री अपनी सरकार को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. जबकि ऐसी भी खबरें हैं कि उनकी सरकार के गठबंधन सहयोगी अब विपक्ष के पाले में चले गए हैं और पीटीआई के पास अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए जरूरी बहुमत भी नहीं है. ऐसे में कभी खान धमकी भरी चिट्ठी की बात कर रहे हैं, कभी अमेरिका पर इल्जाम लगा रहे हैं, कभी जान को खतरा बता रहे हैं, तो कभी सेना द्वारा तीन विकल्प देने का दावा कर रहे हैं.

पाकिस्तानी सेना ने दावा खारिज किया

इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तानी सेना ने उनके सामने तीन विकल्प रखे हैं- इस्तीफा दे दो, जल्दी चुनाव करवाओ या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करो. उन्होंने कहा कि इनमें से उन्हें सबसे बेहतर विकल्प जल्दी चुनाव करवाना लगा है. हालांकि बाद में सेना ने उनके इस दावे को भी झूठा बता दिया. सेना ने कहा कि उसने कोई तीन विकल्प नहीं दिए, ब्लकि पीएम खुद देश में जारी राजनीतिक उठा-पटक पर चर्चा करने के लिए बैठक करना चाहते थे.

सहयोगियों पर टिका हुआ है भविष्य

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान अपने राजनीतिक करियर के सबसे बुरे दौर का सामना कर रहे हैं. उनकी पार्टी के सबसे बड़े सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने भी उनका साथ छोड़ दिया है. पीटीआई बेशक सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इमरान खान सरकार का अस्तित्व एमक्यूएम-पी (7 सीटें), बीएपी (5 सीटें), पीएमएल (क्यू) (5 सीटें), जीडीए (3 सीटें), एएमएल (1 सीट), जेडब्ल्यूपी (1 सीट) और दो निर्दलीय सहयोगियों के समर्थन पर टिका हुआ है. एमक्यूएम-पी पहले ही दावा कर चुकी है कि उसने विपक्ष के साथ समझौता कर लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here