स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने से महिलाएं, बच्चे और युवाओ द्वारा विरोध प्रदर्शन

छतरपुर जिले के बिजावर में मुख्य बस स्टैंड पर स्थित एक स्कूल से चंद मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोले जाने का मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए आवागमन रोक दिया और जमकर नारेबाजी की।

रविवार को मोहल्ले की महिलाएं, बच्चे और युवा बस स्टैंड पहुंचे और यहां पर एक दिन पहले ही खोली गई शराब दुकान का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया और शराब दुकान के विरोध में जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर मौके पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया और थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आवागमन बहाल करवाया।

महिलाओं ने कहा कि यहां पर समीप ही स्कूल है। आंगनवाड़ी केंद्र है। यहां शराब की दुकान खोले जाने से खासकर महिलाओं को परेशानी होगी। महिलाओं को बाजार आने जाने सहित अन्य कार्यों के लिए भी यहीं से निकलना पड़ता है। इन हालातों में महिलाओं, बच्चियों के साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। महिलाओं ने बताया कि कुछ ही दूरी पर कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल है। इस स्कूल में अध्ययनरत अधिकांश छात्राएं इसी मार्ग से स्कूल जाती हैं। ऐसे में उनके साथ भी कोई अप्रिय वारदात हो सकती है।

उक्त दुकान बिजावर बस स्टैंड से डाकखाना चौराहा जाने वाले मार्ग की ओर मुख्य बस स्टैंड पर ही खोली गई है। एसडीएम ने बताया कि बस स्टैंड पर खोली गई शराब दुकान का महिलाओं ने विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here