छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शनिवार रात एक चपरासी ने ग्रामीण बैंक के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। शव को देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। रविवार सुबह फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। स्थानीय लोगों के अनुसार घुमका निवासी ढाल सिंह छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा में चपरासी के पद पर कार्यरत था। शनिवार को सभी लोग काम खत्म करने के बाद देर शाम करीब आठ बजे घर चले गए थे लेकिन वह रुक गया था। देर रात जब कुछ ग्रामिणों ने बैंक का ताला खुला देखा तो उन्हें लगा कि बैंक में चोर घुस गए। इसके बाद ग्रामीण बैंक के अंदर गए तो पंखे से ढाल सिंह का शव लटक रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।