पूर्व विधायक अशरफ की 150 बीघे की अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

योगी सरकार 2.0 में भी अपराधियों के खिलाफ जबर्दस्त कार्रवाई जारी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद अशरफ की 150 बीघे क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। बुलडोजर से प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पीडीए का दावा है कि बिना ले आउट स्वीकृर कराए ही प्लाटिंग की जा रही थी। 

प्रयागराज-कौशाम्बी जिले की सीमा पर रावतपुर गांव में पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के द्वारा 150 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। इसका लेआउट प्लान स्वीकृत नहीं कराया गया था। पीडीए ने इसके लिए नोटिस भी जारी किया था लेकिन ले आउट के लिए कोई आवेदन नहीं आने पर बुलडोजर से सारी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

Prayagraj News :  माफिया अतीक के भाई पूर्व विधायक अशरफ की प्लाटिंग ध्वस्त करता पीडीए का बुलडोजर।

अतुल द्विवेदी नाम का व्यक्ति करता था देखरेख
 बताया जाता है कि अशरफ की इस प्लाटिंग का काम अतुल द्विवेदी नाम का व्यक्ति करता था। उसकी देखरेख में जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही प्लाटिंग की जा रही थी। पीडीए के अधिकारी रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। बुलडोजर से सारी प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर माफिया के गुर्गे भाग खड़े हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here