दिल्ली में आईजीएल ने सीएनजी के 2.5 प्रति किलो बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत

देश में महंगाई की मार जारी है और पेट्रोल-डीजल के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.  राजधामी दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG महंगी हो गई है. रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे और सोमवार सुबह सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. नए रेट 4 अप्रैल से लागू होंगे और इस हिसाब से दिल्ली में अब CNG की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम है.

हालांकि दिल्ली में सीएनजी के रेट अभी कई शहरों से कम हैं. दिल्ली में सीएनजी की कीमत इस समय 64.11 रुपये प्रति किलो है वहीं कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में इसकी कीमत 75.90 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही दिल्ली से सटे शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 66.68 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 71.36 प्रति लो और गुरुग्राम में  72.45 प्रति किलो के हिसाब से बेजी जा रही है.

दिल्ली में बढ़ी सीएनजी की कीमतों का सीधा कैब ड्राइवरों पर पढ़ा है. उनका कहना है कि बेहद गर्मी में हम गाड़ी की एसी बंद रखेंगे क्योंकि सीएनजी की बढ़ती कीमतों ने हमारी जेब पर असर डाला है. अगर ग्राहक हमसे एसी चालू करने को कहेंगे तो हम उन्हें सीधा मना कर देंगे.

जहां दिल्ली में दो सप्ताह में 12वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई. इसके बाद पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई और पिछले दो हफ्तों में कुल बढ़ोतरी 8.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये प्रति लीटर हो गई और वहीं डीजल के दाम बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here