एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनी इकरा बी के गुरुवार को कलक्ट्रेट में कुर्सी संभालने के दौरान ही बरेली से आई विजिलेंस टीम ने कृषि विभाग के बाबू मनोज सक्सेना को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ऐसी कार्रवाई की अनुमति विजिलेंस टीम को नियमानुसार डीएम से लेनी होती है। इस मामले में विजिलेंस को अनुमति के कागजों पर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने ही हस्ताक्षर किए लेकिन मौखिक अनुमति इकरा बी से दिलाई।
डीएम जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा, लिखित अनुमति तो मैंने ही दी थी, लेकिन उस वक्त यूपी बोर्ड में बारहवीं की जिला टॉपर इकरा बी डीएम की कुर्सी पर थी, लिहाजा रिश्वत का मामला पकड़े जाने का श्रेय इकरा के खाते में जाता है।