राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावी मोड में आ गई है। जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा और अमित शाह का यहां आना इसी का संकेत है। ये लोग यहां आग लगाने के लिए ही आते हैं। भाजपा नेता पूरे देश में आग लगा रहे हैं। जेपी नड्डा आए और आग लग गई। मुख्यमंत्री गहलोत ने यह बातें जयपुर में मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं।
दंगों का होना और जगह-जगह तनाव पैदा करना यह सब चाल है। ये सभी बातें संकेत हैं कि भाजपा के चुनावी मोड की शुरुआत हो गई है। भाजपा नेता संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन्हें लोकतंत्र में इनका यकीन नहीं है। देश के अंदर हिन्दू-मुस्लिम कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर बताएं कि हिंसा सही नहीं है। चाहे वह किसी भी पक्ष द्वारा की जा रहो, वे इसे लेकर संख्त संदेश दें।
पीएम मोदी देश को बताएं ध्रुवीकरण ठीक नहीं
करौली में हुए दंगे को लेकर रविवार को गहलोत ने कहा था कि एनडीए की सरकार आने के बाद देश और प्रदेश में जो ध्रुवीकरण हो रहा है वह ठीक नहीं है। इस कारण जगह-जगह तनाव पैदा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों से अपील करनी चाहिए कि धर्म और जाति के नाम पर हो रहा ध्रुवीकरण उचित नहीं है। उन्होंने कहा था कि करौली और ब्यावरा की घटना सभी के सामने है।