‘आप’ विधायक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

लेहरागागा से आम आदमी पार्टी के विधायक एडवोकेट बरिंदर गोयल को फोन पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों को जानकारी देते डी.एस.पी. लहरा मनोज गोरसी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात विधायक वरिंदर गोयल को मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशब्द बोले गए और जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए रितेश कुमार नामक एक व्यक्ति को संगरूर से काबू किया गया है, इसी ने विधायक बरिंदर गोयल को फोन कर धमकी दी थी।

डी.एस.पी. मनोज गोरसी ने बताया कि मामले की गहराई के साथ जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने उस रात कई अन्य व्यक्तियों को भी फोन किए थे। पुलिस ने आरोपी को काबू कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। डी.एस.पी. मनोज गोरसी ने कहा कि किसी भी गैर-सामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here