जिले की बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने कार में पिस्टल लेकर घूमते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र सोनी के निर्देशन में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नाहर जी का खेड़ा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार रूकवाने पर उसमें सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए और कार को को भगा ले जाने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कार रोक ली। पूछताछ में चालक ने खुद को छोटीसादड़ी के साटोला गांव निवासी कमलेश पुत्र पप्पूलाल, दूसरे ने खुद को साटोला निवासी कन्हैयालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण माली व तीसरे ने साटोला निवासी अरूण कुमार पुत्र जगदीश टांक होना बताया।
तलाशी में कार चालक के पेंट की जेब में पिस्टल मिली। कन्हैयालाल की जेब में सात जिंदा कारतूस मिले। चालक ने पुलिस को बताया कि उसने यह पिस्टल केसुंदा निवासी नितेश आंजना से तीस हजार रूपए में खरीदी थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी सहित हेडकांस्टेबल भगवान सहाय, सिपाही बहादुरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, रामप्रसाद व चालक हंसराज शामिल थे।