टंकी निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : डीएम चंद्र भूषण

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएम चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्लक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में बैठक हुई। बैठक में जल निगम अधिशासी अभियंता प्रवीण कुट्टी ने ग्राम पंचायतों में पानी टंकी निर्माण, कंपनी के कार्यो को बताया। कार्यो में आ रही परेशानियों से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने एडीएम प्रशासन को निस्तरण के निर्देश दिए। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विकास कार्यो में अच्छी गुणवत्ता के सामान का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया। विकास कार्यो की जांच जल निगम अधिकारियों भी जरूर कर लें। बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here