बिहार: कड़ी सुरक्षा के बीच MLC चुनाव की मतगणना जारी

बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह आठ बजे से जारी है। इसके पहले सोमवार को वोट पड़े थे। इस चुनाव में मतदान व मतगणना की प्रक्रियाएं विधानसभा चुनाव से बिल्कुल अलग होती हैं। अन्य चुनावों में मतदाता किसी एक प्रत्याशी को वोट देता है, लेकिन विधान परिषद के इस चुनाव में एक से ज्यादा प्रत्याशियों को वरीयता क्रम में वोट देने का विकल्प रहता है। वोटों की गिनती भी इसी आधार पर होती है। चुनाव वाले सभी 24 जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

  • बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर साेमवार को हुए चुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हो चुकी है। सबसे पहले भोजपुर-बक्‍सर निर्वाचन क्षेत्र से परिणाम की उम्‍मीद की जा रही है, क्‍योंकि वहां केवल दो प्रत्‍याशी ही मैदान में हैं।
  • ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी मतगणना। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
  • चुनाव में महागठबंधन में 23 सीटों पर राष्‍ट्रीय जनता दल तो एक सीट पर भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी मैदान में है। महागठबंधन से अलग हो चुकी कांग्रेस आठ सीटों पर मैदान में है। मुकेश सहनी की विकासशील इनसान पार्टी सात और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आरएलजेपी एक सीट पर मैदान में है।
  • मतगणना में सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम आने की उम्मीद की जा रही है। कारण यी कि इस सीट पर केवल दो उम्‍मीदवार मैदान में हैं। यहां वोटों का कोटा निर्धारित होते ही हार-जीत तय हो जाएगा। जहां अधिक उम्मीदवार हैं, वहां वोटों के कोटा के निर्धारण में देरी होने या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण रिजल्‍ट देर से आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here